¡Sorpréndeme!

MUMBAI: ||Laal Singh Chaddha|| फ्लॉप होने पर आमिर ने लिया क्या फैसला, जानिए

2022-08-17 56 Dailymotion

Mumbai. लाल सिंह चड्ढा(Laal Singh Chaddha) के फ्लॉप होने पर आमिर खान(Aamir Khan) ने बड़ा फैसला लिया है...बताया जा रहा है कि, फिल्म(Film) के खराब प्रदर्शन के बाद से ही आमिर खान(Aamir Khan) सदमे हैं...इसके साथ ही फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अपने घाटे की भरपाई की लगातार मांग कर रहे थे...एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स(Distributor) को हुए नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया है...बता दें...आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा लोगों के विरोध का सामना कर रही है...फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग उठने लगी थी...
#BollywoodNews #MumbaiNews #AamirKhan #LaalSinghChaddha #FilmDistributor #FilmFlop #Loss #FilmRelease #SocialMedia